भारतीय कानून के आगे झुका ‘X’! गलती मानकर लिया बड़ा एक्शन!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(X Bows to Indian Law, Takes Major Action Against Illegal Content)भारतीय कानून के सामने आखिरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) को झुकना पड़ा है। भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की सख्त चेतावनी के बाद कंपनी ने न केवल अपनी गलती स्वीकार की, बल्कि बड़े स्तर पर कार्रवाई भी की है। यह पूरा मामला एलन मस्क के AI टूल ‘Grok AI’ के माध्यम से अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के निर्माण और प्रसार से जुड़ा हुआ था, जिसे भारतीय कानूनों का उल्लंघन माना गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के तहत अब तक करीब 3,500 आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक किया जा चुका है, जबकि 600 से अधिक सोशल मीडिया खातों को प्लेटफॉर्म से पूरी तरह हटा दिया गया है। ‘X’ की ओर से यह भी साफ किया गया है कि भविष्य में उसके मंच पर किसी भी प्रकार की अश्लील तस्वीरों या गैरकानूनी सामग्री को अनुमति नहीं दी जाएगी।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

गौरतलब है कि 2 जनवरी को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘Grok’ और अन्य AI टूल्स के जरिए फैल रही अश्लील और यौन सामग्री को लेकर ‘X’ को कड़ी चेतावनी जारी की थी। सरकार ने पहले कंपनी द्वारा दिए गए जवाबों को नाकाफी बताया था, क्योंकि उनमें भविष्य में ऐसी सामग्री को रोकने के लिए कोई ठोस और प्रभावी योजना सामने नहीं रखी गई थी।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

अब एलन मस्क के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने अपने रुख को स्पष्ट करते हुए कहा है कि Grok AI का इस्तेमाल कर गैरकानूनी सामग्री बनाने वालों के खिलाफ वही सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो अवैध कंटेंट अपलोड करने वालों पर होती है। कंपनी ने यह भी भरोसा दिलाया है कि वह बाल यौन शोषण सामग्री (CSAM) जैसे गंभीर मामलों में स्थानीय सरकारों और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर सक्रिय रूप से काम कर रही है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।

इस पूरे घटनाक्रम को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कानून के सख्त पालन और सरकार की मजबूत निगरानी के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे भविष्य में सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी और जवाबदेही और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।