भारतीय पासपोर्ट की बड़ी ताकत,जानिए कितने देशों में हुआ वीज़ा फ्री प्रवेश।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(India’s Passport Power Surges in Henley Index 2025)भारत की वैश्विक छवि में लगातार सुधार का असर अब पासपोर्ट की रैंकिंग में भी दिख रहा है। हैनली पासपोर्ट इंडेक्स 2025 की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 8 स्थानों की छलांग लगाते हुए 77वें स्थान पर जगह बना ली है। भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब 59 देशों में वीज़ा-मुक्त या वीज़ा-ऑन-अराइवल की सुविधा प्राप्त है, जो कि बीते वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस रिपोर्ट में सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट घोषित किया गया है, जिसके नागरिक 193 देशों में वीज़ा-फ्री यात्रा कर सकते हैं। जापान और दक्षिण कोरिया दूसरे स्थान पर हैं (190 देश), जबकि जर्मनी, फ्रांस और स्पेन तीसरे स्थान (189 देश) पर हैं। न्यूज़ीलैंड टॉप 5 में जगह बनाने वाला अकेला गैर-यूरोपीय देश है।

Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।

दूसरी ओर, ब्रिटेन और अमेरिका की रैंकिंग में गिरावट आई है। ब्रिटेन छठे और अमेरिका 10वें स्थान पर आ गया है, जहां उसे अब केवल 182 देशों में ही वीज़ा-मुक्त यात्रा की अनुमति है—जो अब तक की सबसे कम संख्या है।
भारत के साथ सऊदी अरब ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 54वें स्थान पर जगह बनाई है। वहीं, अफगानिस्तान इस सूची में सबसे नीचे है, जहां पासपोर्ट धारकों को सिर्फ 25 देशों में वीज़ा-मुक्त एंट्री मिलती है।

Video: पंजाब में खुलेआम घूम रहे अपराधियो पर हाईकोर्ट ने तलब कर लिया एसएसपी को।

UAE ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है और अब आठवें स्थान पर है। चीन की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है, जो अब 60वें स्थान पर पहुंच गया है।
हैनली इंडेक्स, IATA के आंकड़ों पर आधारित यह सूचकांक, किसी देश की वैश्विक पहुंच और कूटनीतिक प्रभाव का सीधा संकेत है।

Video: थर्मल प्लांट संचालन की अनुमति रद्द,5 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा अगले आदेशो तक नही मंगवा सकते कोयला