सुपर ओवर का ज़ख्म: इंडिया-ए का सपना आखिरी सांसों में टूटा

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(India-A Fall in Super Over Thriller Against Bangladesh-A)एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया-ए का रोमांचक सफर सेमीफाइनल में जाकर थम गया। दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया, लेकिन सुपर ओवर में बांग्लादेश-ए से मिली हार ने फाइनल का टिकट छीन लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हबीबुर रहमान की 65 रन की धमाकेदार पारी और महिरोब हसन के 18 गेंदों में 48 रन ने टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दो ओवरों में ही चार छक्के जड़ दिए और टीम को तेज रफ्तार शुरुआत दिलाई। इसके बाद प्रियांश आर्या ने भी आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखते हुए 98 रन तक टीम को संभाला। बीच में कप्तान जितेश शर्मा और नेहल वढ़ेरा ने भी महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, लेकिन 15वें ओवर में जितेश के आउट होने के बाद मैच का मोमेंटम बदल गया।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। आशीुतोष शर्मा ने एक छक्का और चौका लगाकर उम्मीदें जगा दीं, लेकिन अगले ही क्षण बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। आखिरी गेंद पर तीन रन लेकर टीम इंडिया ने मैच को टाई तो कर दिया, लेकिन सुपर ओवर में एक भी रन न बना पाना भारी पड़ गया।
एक वाइड गेंद के साथ ही बांग्लादेश ने जीत के लिए जरूरी रन हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रोमांच, जोश और उतार-चढ़ाव से भरे इस मुकाबले ने दर्शकों को आखिरी गेंद तक बांधे रखा, लेकिन इंडिया-ए की जुझारू कोशिशें अंत में नाकाफी रहीं।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।

Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।