भारतीय पासपोर्ट की बढ़ी ताकत; अब इतने देशों में बिना वीज़ा यात्रा कर सकेंगे भारतीय

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Indian Passport Climbs Global Ranking, Visa-Free Access Expands)भारतीय नागरिकों के लिए एक राहत भरी और गर्व की खबर सामने आई है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पासपोर्ट की वैश्विक ताकत में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। इस बार भारत ने रैंकिंग में 5 स्थान की छलांग लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत की है। रिपोर्ट के मुताबिक अब भारतीय पासपोर्ट धारक 55 देशों में बिना वीज़ा, वीज़ा-ऑन-अराइवल या इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (eTA) के जरिए यात्रा कर सकते हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यह सुधार भारत की बढ़ती वैश्विक साख और कूटनीतिक प्रभाव को दर्शाता है। वर्तमान में भारत 80वें स्थान पर पहुंच गया है, जो अल्जीरिया और नाइजर के साथ साझा रैंक है। भारतीय यात्रियों को दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका, कैरेबियन और कई द्वीपीय देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश की सुविधा मिल रही है, जिससे पर्यटन, व्यापार और शिक्षा के नए अवसर खुल रहे हैं। हालांकि, यूरोप, अमेरिका, यूके, कनाडा और पूर्वी एशिया के प्रमुख देशों के लिए अभी भी अग्रिम वीज़ा की आवश्यकता बनी हुई है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

वैश्विक रैंकिंग में सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली बना हुआ है, जो 192 देशों में वीज़ा-फ्री पहुंच देता है। वहीं जापान और दक्षिण कोरिया शीर्ष देशों में शामिल हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पिछले दो दशकों में जबरदस्त प्रगति करते हुए 57 स्थान की छलांग लगाई है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर माना गया है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि पासपोर्ट की ताकत आज सिर्फ यात्रा तक सीमित नहीं, बल्कि यह आर्थिक अवसरों, सुरक्षा और वैश्विक भागीदारी को भी प्रभावित करती है। भारतीय पासपोर्ट की यह प्रगति आने वाले वर्षों में भारत की अंतरराष्ट्रीय भूमिका को और सशक्त बना सकती है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।