नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(How Much Can You Earn from 10K Instagram Views)सोशल मीडिया के दौर में Instagram अब सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि यह युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों के लिए कमाई का एक बड़ा जरिया बनता जा रहा है। खासतौर पर Instagram Reels ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नए अवसर खोल दिए हैं। आज भारत में लाखों लोग रोजाना Reels बनाकर हजारों से लेकर लाखों व्यूज़ हासिल कर रहे हैं, जिससे उनकी कमाई को लेकर लोगों की जिज्ञासा लगातार बढ़ रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
अक्सर सवाल उठता है कि Instagram पर 10K यानी 10,000 व्यूज़ मिलने पर आखिर कितनी कमाई होती है। सच्चाई यह है कि भारत में Instagram फिलहाल व्यूज़ के आधार पर सीधे भुगतान नहीं करता। यानी केवल 10,000 व्यूज़ आने से आपके अकाउंट में अपने आप पैसे नहीं जुड़ते। हालांकि कुछ देशों में क्रिएटर बोनस या मोनेटाइजेशन प्रोग्राम मौजूद हैं, लेकिन भारत में ये सुविधाएं अभी सीमित क्रिएटर्स तक ही पहुंची हैं।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
इसके बावजूद, Instagram Reels से कमाई के कई दूसरे रास्ते मौजूद हैं। ब्रांड डील्स, प्रमोशनल वीडियो और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए 10,000 व्यूज़ पर लगभग ₹500 से ₹2000 तक की कमाई संभव मानी जाती है। जैसे-जैसे किसी क्रिएटर के फॉलोअर्स और एंगेजमेंट बढ़ते हैं, वैसे-वैसे यह कमाई भी कई गुना तक पहुंच सकती है।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग भी कमाई का एक प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है, जिसमें क्रिएटर्स प्रोडक्ट या सर्विस के लिंक शेयर कर कमीशन कमाते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक Instagram पर कमाई सिर्फ व्यूज़ पर नहीं, बल्कि दर्शकों की लोकेशन, लाइक-शेयर-टिप्पणी का अनुपात और अकाउंट की विश्वसनीयता पर भी निर्भर करती है। यही वजह है कि आज Instagram Reels को लोग भविष्य की कमाई का मजबूत जरिया मान रहे हैं।

















