खूबसूरती में मां,बेटी और सास ने किया कमाल,अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की ताकत बनेगी…

अमृतसर। राजवीर दीक्षित
(Historic Win: Mother, Daughter & Mother-in-Law to Represent India in International Pageants)अमृतसर की एक अनोखी महिला टीम ने अंतरराष्ट्रीय सुंदरता प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करने का मार्ग प्रशस्त किया है। U.M.B. पेजेंट्स के मंच पर खिताब जीतने वाली यह टीम माँ, बेटी और सास की है। हाल ही में जयपुर में आयोजित एम.बी. एलीट मिसेज इंडिया 2025 के फिनाले में डॉ. सेहर ओम प्रकाश को मिसेज इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। डॉ. सेहर न केवल अमृतसर की प्रतिनिधि और मैक्सिलोफेशियल व एस्थेटिक सर्जन हैं, बल्कि एक अग्रणी नेतृ संस्थान में कार्यकारी निदेशक भी हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

डॉ. सेहर के साथ उनकी माँ मोनिका उप्पल को डायरेक्टर्स चॉइस अवार्ड और उनकी सास गीतांजलि ओम प्रकाश को पहला रनर-अप खिताब दिया गया। डॉ. सेहर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी सास को देते हुए कहा कि उनके सपनों को साकार करने में उनकी सास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि सास ने उन्हें चिकित्सा और सर्जरी के रास्ते से हटाकर मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में अपना हुनर निखारने का अवसर दिया।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

माँ मोनिका उप्पल ने कहा कि उन्होंने अपनी एकलौती बेटी की इच्छाओं को देखते हुए उसका विवाह नहीं करना चाहती थीं, लेकिन सास गीतांजलि ने इस मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस प्रतियोगिता में तीनों महिलाओं ने न केवल हिस्सा लिया, बल्कि अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने सपने पूरे करने का अवसर भी पाया।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

U.M.B. पेजेंट्स की फाउंडर और सीईओ उर्मी माला बरुआ ने कहा कि U.M.B. हर उम्र की महिलाओं को बिना किसी शर्त के अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। एक ही परिवार की तीन महिलाओं द्वारा रचा गया यह इतिहास अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नाम और ऊँचा करेगा।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।

Video देखें: हिमाचल प्रदेश के IGMC में डॉक्टर ने मरीज की धुनाई कर डाली।