Israel Under Attack: हिजबुल्लाह ने जवाबी कार्रवाई में 300 से ज़्यादा रॉकेट दागे, देखें वीडियो

अमृतसर । राजवीर दीक्षित

(Hezbollah Launches Massive Counterattack) हिजबुल्लाह ने इजराइल पर एक बड़ा रॉकेट बैराज हमला किया है। हिजबुल्लाह ने 300 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। हिजबुल्लाह का ये हमला इजराइल सेना के हमले के जवाब में किया गया है।

जिसमें इजराइल सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया था।

हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद से ही लेबनान से लगे इजराइली क्षेत्र पर लगातार सायरनों की आवाज सुनाई दे रही है।

इडराइल सेना ने इस हमले के बाद पूरे इजराइल में इमरजेंसी लागू कर दी है।

इससे पहले रविवार तडक़े इजराइल ने लेबनान सीमा में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था।

हिजबुल्लाह ने कहा कि यह हमला एक अहम इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बना कर किया गया है।

जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी और साथ ही दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों और आयरन डोम मंचों को भी निशाना बनाया गया।

इजराइल सेना ने हमले के बाद एक्स पर लिखा, ‘हम आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हैं, वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं’

फवाद शुकर पर हमले का दिया जवाब!

लेबनानी विद्रोही गुट हिजबुल्लाह ने रविवार सुबह ऐलान किया कि उनके बेरुत में उसके एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इजराइल पर हमला किया है।

हिजबुल्लाह के बयान में कहा गया है कि यह हमला ‘एक अहम इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बना कर किया गया है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी’ और साथ ही ‘दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों’ और ‘आयरन डोम’ मंचों को भी निशाना बनाया गया।’

बयान में कहा गया है कि ये हमले पिछले महीने बेरुत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हमले में समूह के शीर्ष कमांडर फवाद शुक्र की हत्या के जवाब में किया गया है।

➡️ पकड़ा गया नंगल में ‘जल्फा देवी’ माता मंदिर बेअदबी का दोषी। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

इजराइल ने बनाया हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना

इससे पहले इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि चरमपंथी समूह, इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा है।

इजराइल सेना ने दावा किया कि उन्होंने उन ठिकानों को निशाना बनाया है, जहां से इजराइल पर हमले की तैयारी हो रही थी।

राष्ट्रपति बाइडेन रख रहे नजर

पूरे तनाव पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल हिजबुल्लाह तनाव पर नजर बनाए हुए हैं और इजराइल समकक्षों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

साथ ही अमेरिका ने कहा कि हम इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते रहेंगे और हम क्षेत्रीय स्थिरता के लिए काम करते रहेंगे।