चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(A Call for Solidarity: Balkaur Singh’s Powerful Message Revives the Farmers’ Movement) खनौरी बॉर्डर पर एक ऐतिहासिक संघर्ष जारी है, जहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अपने 25 दिन के आमरण अनशन के साथ किसान आंदोलन में नई जान फूंक रहे हैं।
उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद डल्लेवाल अपने संकल्प पर अडिग हैं और अनशन जारी रखे हुए हैं।
➡️ Video: नंगल के जंगल मे अब फट गया हथगोला, जाने सारी जानकारी। Click on link
एकजुटता का प्रतीक
किसान संगठन पूरी तरह से डल्लेवाल के समर्थन में खड़े हैं और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को भी नकार रहे हैं।
खनौरी बॉर्डर अब किसान आंदोलन का केंद्रीय मंच बन चुका है, जहां बड़ी संख्या में किसान एकत्र हो रहे हैं।
➡️ Video: बाबा साहिब अंबेडकर के खिलाफ गलत शब्दावली का मामला, सड़को पर उतरे लोग, पुतला फूंका गया। Click on link
प्रसिद्ध हस्तियों का समर्थन
इस संघर्ष में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है जब दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने पंजाबियों से एकता और दृढ़ता का आह्वान किया, जिससे आंदोलन में नई ऊर्जा आई है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, ”खनौरी बॉर्डर से पंजाबियों से अपील। पंजाबियों की एकता से ही पंजाब के मसले हल होंगे।
महत्वपूर्ण तथ्य:
- डल्लेवाल 25 दिनों से आमरण अनशन पर हैं
- उनकी स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है
- किसान संगठन उनके पूर्ण समर्थन में
यह संघर्ष अब केवल एक आंदोलन नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है, जो पूरे देश में किसानों की एकता और संकल्प को दर्शाता है।