पंजाब में आतंक का कहर: लगातार ग्रेनेड हमलों से दहशत में लोग

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Punjab on Edge: A Surge in Terror Attacks Raises Alarms Across the State) पंजाब में आतंकी गतिविधियों ने एक बार फिर राज्य में सुरक्षा की चिंताएं बढ़ा दी हैं। आतंकी संगठनों द्वारा लगातार पुलिस थानों पर किए जा रहे ग्रेनेड हमले लोगों में दहशत फैला रहे हैं। पिछले एक महीने में पंजाब में सातवां ग्रेनेड हमला दर्ज किया गया है।

गुरदासपुर के कलानौर में बख्शीवाला पुलिस चौकी पर किए गए हमले के बाद, बंगा वडाला गांव के पुलिस थाने पर भी ग्रेनेड फेंका गया।

जानकारी की मानें तो बंगा वडाला गांव में रात को यह धमाका हुआ है। लोग डर से अपने घरों के बाहर भी निकले। इस दौरान उन्हें पता चला कि पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया है। फिर रात भार यहां पर पुलिस की गाड़ियों से सायरन भी बजते रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने पहले ही बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। एनआईए ने चेतावनी दी थी कि आतंकी संगठन पुलिस थानों को निशाना बना सकते हैं।

➡️ Video: ऊना पुलिस ने पकड़ लिया चिट्टा कारोबारी,होंगे बड़े खुलासे।

पंजाब पुलिस ने सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं:

  • रात 10 बजे के बाद थानों के गेट बंद रखने के निर्देश
  • थानों में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के जवानों की तैनाती
  • थानों की दीवारों को ऊंचा करना और सीसीटीवी लगाना
➡️ Video: Punjab के कैबिनेट मंत्री पहुंचे गवर्नर से मिलने।

पुलिस के अनुसार, आतंकी संगठन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे हैं।

पंजाब में बढ़ते आतंकी हमले राज्य की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है।