जालंधर वेस्ट उप चुनाव : इन उम्मीदवार के नामांकन पत्र हुए रद्द

The Target News

जालंधर । राजवीर दीक्षित

जालंधर वेस्ट विधानसभा हलके के उपचुनाव में 16 केंडीडेट के बीच मुकाबला होगा।

नामांकनों की पड़ताल के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए जबकि प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के कवरिंग केंडीडेट समेत 7 नामांकन रद्द किए गए हैं।

डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

उन्होंने बताया कि राजकुमार, इंद्रजीत सिंह, विशाल, अजय कुमार भक्त, नीटू, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती और दीप भक्त (सभी आजाद) के अलावा भारतीय जनता पार्टी के शीतल अंगुराल, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सर्वजीत सिंह बसपा के बिंदर कुमार, आम आदमी पार्टी के महेन्द्रपाल भगत, इंडियन नैशनल कांग्रेस के सुरेन्द्र कौर, शिरोमणि अकाली दल के सुरजीत कौर के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं, उनमें अंजू अंगुराल कवरिंग उम्मीदवार भाजपा, करन सुमन कवरिंग उम्मीदवार कांग्रेस, अतुल भक्त कवरिंग उम्मीदवार आम आदमी पार्टी, परमजीत मल्ल कवरिंग उम्मीदवार बसपा के कागज रद्द किए गए हैं क्योंकि इन पार्टियों के मुख्य उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही है।

इसके अलावा इकबाल चंद जिनके नामांकन में परपोजर होशियारपुर जिले के साथ संबंधित थे, बलविन्द्र कुमार जरुरी 10 परपोजर न होने के कारण और महेन्द्रपाल की तरफ से नोमीनेशन फार्म 2-बी उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षर न किया होने और जरुरी 10 परपोजर न होने के कारण रद्द किए गए हैं।