जय शाह ने प्रतीका रावल को दिया कभी न भूलने वाला तोहफ़ा

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Jay Shah’s Unforgettable Gift to Pratika Rawal — Her World Cup Medal at Last)महिला विश्व कप 2025 में शानदार बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीतने वाली ओपनर प्रतीका रावल को आखिरकार उनका हक़ मिल गया है। आईसीसी के नियमों के तहत चोट के कारण फाइनल से बाहर हुईं प्रतीका को विजेता पदक नहीं मिलना था, लेकिन आईसीसी प्रमुख जय शाह ने पहल करते हुए उन्हें यह पदक दिलवाया। गुरुवार को जब प्रतीका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलीं, तो उनके गले में गर्व से लटकता हुआ यह पदक सबका ध्यान खींच रहा था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

प्रतीका ने बताया कि टीम मैनेजर को जय शाह का संदेश मिला था, जिसमें लिखा था कि वह प्रतीका को उनका “विजेता पदक” दिलाने की व्यवस्था कर रहे हैं। भावुक प्रतीका ने कहा, “जब मैंने पहली बार पदक को हाथ में लिया, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं ज़्यादा भावुक नहीं होती, लेकिन इस पल ने मुझे भीतर तक छू लिया।”

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

विश्व कप 2025 में प्रतीका का प्रदर्शन शानदार रहा। वह स्मृति मंधाना के बाद टूर्नामेंट की दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 6 पारियों में 308 रन बनाए, 51.33 की औसत और सधी हुई बल्लेबाज़ी से भारत को मज़बूत शुरुआत दिलाई। हालांकि चोट के चलते वह फाइनल नहीं खेल सकीं, लेकिन टीम की सफलता में उनकी भूमिका अहम रही।

Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !

दिलचस्प रूप से, प्रतीका की जगह आई शैफाली वर्मा ने फाइनल में 78 गेंदों पर 87 रन ठोके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनीं। फिर भी, जय शाह के इस कदम ने यह साबित किया कि हर खिलाड़ी अपने योगदान का हकदार है।

Video देखें: गुरुपर्व पर हो गया बड़ा हा+द+सा,पूरा इलाका शोक में डूबा।