The Target News
शिमला । राजवीर दीक्षित
हिमाचल में 27 डिस्ट्रिक एवं एडिशनल डिस्ट्रिक जज की ट्रांसफर की गई है। हिमाचल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जरनल ने यह आदेश जारी किए। डिस्ट्रिक एवं सेशन जज ऊना भुवनेश अवस्थी को डिस्ट्रिक एवं सेशन जज हमीरपुर लगाया गया है।
योगेश जसवाल को प्रिंसिपल जज फेमिली कोर्ट मंडी, डिस्ट्रिक सेशन जज हमीरपुर विकास भारद्वाज को डिस्ट्रिक एवं सेशन जज कुल्लू और डिस्ट्रिक एवं सेशन जज कुल्लू देवेंद्र कुमार को डिस्ट्रिक एवं सेशन जज (फॉरेस्ट) शिमला लगाया गया है।
देखें List –