चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Election Commission Orders Sudden Transfer of Deputy Commissioner Gulpreet Singh Aulakh) पंजाब चुनाव आयोग ने तरनतारन जिले के डिप्टी कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख का तबादला करने का आदेश जारी कर दिए हैं।
पता चला है कि गुलप्रीत सिंह औलख ने तीन दिन पहले ही तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर का पदभार संभाला था।
बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी पर जिले की एक खास पंचायत में आरक्षण में बदलाव को मंजूरी देने का आरोप है।
➡️ सावधान : श्री आनंदपुर साहिब के बाजारों के अस्तित्व खतरे में। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
इसी के चलते उनका तबादला किया गया है। औलख ने संदीप कुमार की जगह ली है।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा बड़े स्तर पर किए गए फेरबदल के दौरान औलख का तबादला अमृतसर नगर निगम से तरनतारन में किया गया था।
बीते दिन जिला प्रशासनिक परिसर तरनतारन पहुंचने पर उन्हें पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया था।