वंदे भारत की रफ्तार पर मौसम की ब्रेक! कटरा-श्रीनगर ट्रेन का उद्घाटन टला,पीएम मोदी का दौरा स्थगित,देखें पूरी ख़बर।

श्रीनगर। राजवीर दीक्षित
(Katra-Srinagar Train Inauguration Postponed)कटरा से श्रीनगर तक बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन एक बार फिर टल गया है। 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी और साथ ही उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल परियोजना (USBRL), चिनाब और अंजी खड्ड जैसे विश्वस्तरीय रेल पुलों का उद्घाटन भी होना था। लेकिन, जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम की आशंका के चलते यह ऐतिहासिक दौरा स्थगित कर दिया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

भारतीय मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। इसी कारण पीएम मोदी का कटरा दौरा, चिनाब ब्रिज का दौरा और कटरा में प्रस्तावित जनसभा भी अब फिलहाल संभव नहीं लगती।

Video देखें: घर से काम पर निकली महिला के साथ हो गया “कांड”

कश्मीर घाटी के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस की आवाजाही देखने के लिए और इंतजार करना होगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अब यह उद्घाटन अप्रैल के अंत तक किया जा सकता है, जब मौसम अनुकूल हो।

Video देखें: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, दिनदहाड़े हो गई वारदात।

यह ट्रेन देश की सबसे खूबसूरत और चुनौतीपूर्ण रेल परियोजनाओं में से एक का हिस्सा है और इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी और विकास के लिहाज से मील का पत्थर मानी जा रही है।

Video देखें: जत्थेदार की नाराज़गी और मंत्री की विनम्रता पर बवाल

Video देखें: शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस शहर में, शराब ठेकेदार ने कर दिया करनामा ।