नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Supreme Court Grants Interim Bail to Delhi CM Arvind Kejriwal in Liquor Policy Scam) दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है।
जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा- अरविंद केजरीवाल ने 90 दिनों की कैद झेली है। हम निर्देश देते हैं कि केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा। हम जानते हैं कि वह एक निर्वाचित नेता हैं।
➡️ देखें Video: बद्रीनाथ मार्ग पर लैंड स्लाइडिंग का यह वीडियो देखें, पहाड़ों पर हादसों का क्रम जारी
केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और उसके बाद जांच एजेंसी की हिरासत में भेजे जाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।
9 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही करार दिया था। इस फैसले के खिलाफ केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल को केजरीवाल की याचिका पर ED से जवाब मांगा था।
हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताते हुए कहा था कि इसमें कुछ भी अवैध नहीं था क्योंकि केजरीवाल कई समन भेजे जाने के बाद भी पूछताछ के लिए ED ऑफिस नहीं आए। इसके बाद ED के पास उन्हें गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।