पंजाब के सबसे बड़े आतंकवादी मास्टरमाइंड की हुई गिरफ्तारी, जानिए अब क्या होगा अगला कदम ?

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Most Wanted Khalistani Terrorist Happy Passia Arrested in the US)पंजाब में हुई एक के बाद एक 14 से अधिक आतंकी घटनाओं का मुख्य आरोपी और भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार, अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) एजेंसी ने उसे इमिग्रेशन उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया है। भारतीय एजेंसियाँ अब उसके प्रत्यर्पण की तैयारी में जुट गई हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

एनआईए द्वारा घोषित पांच लाख रुपये के इनामी अपराधी हैप्पी पासिया का असली नाम हरप्रीत सिंह है और वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। पासिया पर पंजाब में ग्रेनेड हमले और बम धमाकों की साजिश रचने और खुद जिम्मेदारी लेने के गंभीर आरोप हैं।

Video देखें: एक ही बिल्डिंग में चलते थे, ठेका, थाना व स्कूल।

ISI से संपर्क और युवाओं का ब्रेनवॉश
खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैप्पी पासिया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का मोहरा बन चुका था। वह न सिर्फ आतंकी घटनाओं की प्लानिंग करता था बल्कि युवाओं को पैसों का लालच देकर उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि उसने स्कूल के छात्रों को भी हथियारों और डकैती में इस्तेमाल किया।

Video देखें: दियोटसिद्ध मंदिर में नोटों की बरसात करने वाला बाबा पहुंचा,माता चिंतपूर्णी मंदिर दरबार।

बड़ी घटनाएँ जिनमें हैप्पी पासिया का नाम सामने आया:
24 नवंबर – अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया
27 नवंबर – गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट
2 दिसंबर – एसबीएस नगर में थाना काठगढ़ पर विस्फोट, तीन आतंकी गिरफ्तार
4 दिसंबर – मजीठा थाने में संदिग्ध धमाका
13 दिसंबर – बटाला थाना पालीवाल पर हमला
17 दिसंबर – इस्लामाबाद थाना परिसर पर ग्रेनेड हमला
16 जनवरी – जैतीपुर गांव में शराब कारोबारी के घर पर हमला
19 जनवरी – गुमटाला पुलिस चौकी पर धमाका, BKI ने जिम्मेदारी ली
15 मार्च – ठाकुरद्वारा मंदिर, अमृतसर पर हमला, मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

Video देखें: डॉक्टर की लापरवाही के कारण लोगों ने दिया प्रशासन को “अल्टीमेटम “

भारतीय एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी करार दिया है। इस गिरफ्तारी से न केवल पंजाब में जारी आतंकी नेटवर्क को झटका लगेगा, बल्कि आने वाले समय में इसके कई राज भी खुल सकते हैं।

Video देखें: हिमाचल की धरती से सिख जथेबंदियो का ऐलान।

Video देखें: लोकेशन-व्यूज-लाइक्स और आखरी Reel..