खालसा एड इंडिया में इस्तीफों से मचा बवाल, प्रमुखों ने लगाए गंभीर आरोप।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Khalsa Aid India Chief and Manager Resign, Level Serious Allegations) खालसा एड इंडिया में बड़ा झटका लगा है। संगठन के प्रमुख दविंदरजीत सिंह और ऑपरेशन मैनेजर गुरविंदर सिंह ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने इस्तीफे का कारण संगठन में बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता की कमी तथा यूके मैनेजमेंट की अत्यधिक दखलअंदाज़ी को बताया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दविंदरजीत सिंह ने कहा कि वे पाँच वर्षों से निष्ठा के साथ सेवा कर रहे थे, लेकिन संगठन के अंदर का माहौल अब सेवा के लायक नहीं बचा। उन्होंने आरोप लगाया कि यूके मुख्यालय से अत्यधिक नियंत्रण और कमजोर नेतृत्व के कारण 2025 की बाढ़ राहत सेवाओं के दौरान संगठन जरूरतमंदों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया।
उन्होंने बताया कि फैसले लेने में देरी, फील्ड ऑपरेशनों में अड़चनें और वॉलंटियर्स को भुगतान रोकने जैसी समस्याओं ने राहत कार्यों को प्रभावित किया।

Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।

दविंदरजीत सिंह ने सीईओ रवी सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारत टीम के अधिकार छीनकर सेवा कार्यों में दखल दिया। उनका कहना था कि सभी निर्णय यूके से थोपे जा रहे हैं, जबकि वहाँ बैठे लोगों को भारत की जमीनी सच्चाई की जानकारी नहीं है।
उन्होंने खालसा एड की वित्तीय पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए — 2019 की बाढ़ राहत रिपोर्ट जारी क्यों नहीं हुई, 24,000 बैग खाद खरीदे गए पर केवल 7,000 ही वितरित हुए, और 2,000 वॉटर प्यूरीफायर आज तक गोदामों में पड़े सड़ रहे हैं।

Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !

उनके अनुसार यह सिर्फ दो उदाहरण हैं, संगठन में और भी कई वित्तीय गड़बड़ियां हुई हैं।
उन्होंने कहा कि खालसा एड इंडिया का मुख्य बैंक खाता दो साल से बंद है और पंजाब के स्वास्थ्य व शिक्षा प्रोजेक्ट्स पर भी रोक लगा दी गई है।
अंत में उन्होंने कहा कि खालसा एड जैसी संस्था लोक-कल्याण के नाम पर कमजोर प्रबंधन और अपारदर्शिता की शिकार हो गई है। उन्होंने संगत से अपील की कि वे रवी सिंह से पूछें कि दान में मिला करोड़ों रुपये का पैसा आखिर जा कहाँ रहा है।

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।