चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Kunwar Vijay Pratap Singh Expelled from AAP for 5 Years)पंजाब की सियासत में एक बड़ा भूचाल तब आया जब आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने अपने ही विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से 5 साल के लिए निष्कासित कर दिया। यह निर्णय तब लिया गया जब सिंह ने ड्रग्स केस में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस कार्रवाई को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
AAP सरकार के इस कड़े फैसले को एक सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि ड्रग्स के खिलाफ चल रही मुहिम में किसी भी तरह की राजनीति या असहमति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी हाईकमान ने सिंह के बयानों को अनुशासनहीनता और पार्टी लाइन के खिलाफ मानते हुए कार्रवाई की है।
Video देखें: महिला ने रेलगाड़ी की पटरी पर दौड़ाई कार।
कुंवर विजय प्रताप सिंह ने हाल ही में सार्वजनिक मंचों पर आरोप लगाया था कि जब मजीठिया जेल में थे, तब मान सरकार ने उनसे पूछताछ नहीं की और बिना किसी ठोस कार्रवाई के उन्हें जमानत मिल गई। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान दर्ज मामलों में भी कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया।
Video देखें: लो जी फ़र्टिलाइज़र कंपनी की रेवन्यू विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गई 15 एकड़ व 45 करोड़ की जमीन।
इतना ही नहीं, सिंह ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि तड़के घरों में छापेमारी करना नीति के खिलाफ है और इससे लोगों में डर का माहौल बनता है।