चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Chief Minister’s Office Faces Shake-Up as Key Media Directors Resign) पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, मीडिया रिलेशन के निदेशक बलतेज पन्नू और संचार निदेशक मनप्रीत कौर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
सीएमओ प्रवक्ता ने कहा, ‘पन्नू और मनप्रीत कौर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।’
पंजाब स्टेट मीडिया सोसाइटी (पैनमीडिया) के पत्रकार पन्नू जुलाई 2022 में ‘राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संबंधों’ को संभालने के लिए मुख्यमंत्री की टीम में शामिल हुए थे।
➡️ देखें Video: घरों में पहुंचे तेंदुए, आंतक-नंगल में दहशत देखें यह क्या हो गया।
पत्रकार मनप्रीत कौर ने पिछले हफ्ते अपना इस्तीफा दे दिया था। मनप्रीत कौर डेढ़ महीने पहले संचार निदेशक के रूप में मान की टीम में शामिल हुई थीं और मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट संभाल रही थीं।
गौरतलब है कि भगवंत मान के दो अन्य सहयोगियों – विशेष कार्य अधिकारी ओंकार सिंह और संचार निदेशक नवनीत वाधवा को पिछले दो हफ्तों में सीएमओ से हटा दिया गया था, ओमकार और वाधवा जो कि मान के करीबी थे, 2022 में उनकी टीम में शामिल हुए थे।
➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।