क्या सिर्फ एक निवेश से मिल सकती है उम्र भर पेंशन? जानिए LIC का बड़ा राज़

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(LIC Life Shanti Plan: Tension-Free Pension for Life)रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा हर व्यक्ति की सबसे बड़ी चिंता होती है। बढ़ती महंगाई और अनिश्चित भविष्य को देखते हुए लोग ऐसी योजनाओं की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें बुढ़ापे में नियमित आय का भरोसा दे सकें। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी नई जीवन शांति योजना के जरिए निवेशकों को “पेंशन की नो टेंशन” का भरोसा दिया है। यह योजना मौजूदा समय में निवेश और पेंशन से जुड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली योजनाओं में से एक बन गई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

LIC की नई जीवन शांति योजना, जिसे योजना 758 के नाम से भी जाना जाता है, एक डिफर्ड एन्यूटी योजना है। इसमें निवेशक को एक बार में एकमुश्त राशि निवेश करनी होती है, जिसके बाद तय अवधि पूरी होने पर उसे जीवन भर नियमित पेंशन मिलती है। निवेशक अपनी जरूरत और वित्तीय योजना के अनुसार यह तय कर सकता है कि पेंशन एक साल, दो साल या अधिकतम 12 साल बाद शुरू करनी है। विशेषज्ञों के अनुसार, जितनी लंबी अवधि तक पेंशन को स्थगित किया जाता है, उतना ही बेहतर रिटर्न मिलता है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

इस योजना की एक बड़ी खासियत इसकी सुरक्षा और लचीलापन है। अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर निवेश के सिर्फ तीन महीने बाद पॉलिसी के खिलाफ लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। योजना में निवेश के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम 79 वर्ष तय की गई है। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर जमा की गई राशि ब्याज सहित नामांकित व्यक्ति को वापस मिलती है, जिससे परिवार की वित्तीय सुरक्षा बनी रहती है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

अगर कोई निवेशक ₹1 लाख की वार्षिक पेंशन चाहता है, तो उसे लगभग ₹8 लाख का एकमुश्त निवेश करना होगा, जिसमें पेंशन 12 साल बाद शुरू होगी। यही वजह है कि यह योजना रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए तेजी से लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।

Video देखें: हिमाचल प्रदेश के IGMC में डॉक्टर ने मरीज की धुनाई कर डाली।

Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर नंगल…के जंगल कट रहे हैं… कानून सो रहा है… और मा+फि+या बेखौफ घूम रहा है !