सैनिक विश्रामगृहों में बदलाव की बयार, होगा आउटसोर्स।

शिमला। राजवीर दीक्षित

(Loss-Making Sainik Rest Houses to Be Outsourced, Paonta Sahib Included) हिमाचल के नाहन सैनिक विश्रामगृह परिसर में आज जिला स्तरीय भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सिरमौर जिले के भूतपूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों की विधवाओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सम्मेलन में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। ब्रिगेडियर शर्मा ने बताया कि पेंशन से जुड़ी अधिकांश समस्याएं दस्तावेजों की त्रुटियों के कारण उत्पन्न होती हैं, जैसे आश्रितों के नाम, जन्म तिथि आदि में गड़बड़ियां। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं के समाधान हेतु प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सरल बनाया जाएगा।

Video देखें: होगा प्रदर्शन, करेंगे घेराव : ….पूर्व विधानसभा स्पीकर के. पी.राणा को अल्टीमेटम, माफी मांगे।

सम्मेलन में यह भी जानकारी दी गई कि राज्य के कुछ सैनिक विश्रामगृह घाटे में चल रहे हैं। विशेष रूप से पांवटा साहिब का विश्रामगृह आर्थिक रूप से नुकसान झेल रहा है। इसका वार्षिक खर्च लगभग 5 लाख रुपये है, जबकि आमदनी महज 4 लाख रुपये के आसपास ही है। इसी कारण इसे आउटसोर्स करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

Video देखें: नंगल डैम के निकट इतने बड़े सांप को देख रुक गए लोग

ब्रिगेडियर शर्मा ने स्पष्ट किया कि आउटसोर्सिंग के बाद भी सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों को पूर्व निर्धारित रेट पर ही विश्रामगृह की सुविधाएं मिलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड का मुख्य उद्देश्य सैनिकों और उनके परिवारों की सेवा और भलाई सुनिश्चित करना है।

Video देखें: Veg खाने में निकल आया नॉनवेज,हो गया बवाल।

Video देखें: नवविवाहिता से करते थे मार पिटाई, दवाईयों की खा ली “ओवरडोज”