लुधियाना । राजवीर दीक्षित
(Ludhiana Welcomes Its First Female Mayor, Inderjit Kaur) पंजाब की सबसे बड़े नगर निगम लुधियाना को आज अपनी पहली महिला मेयर मिल गई है। प्रिंसिपल इंदरजीत कौर को लुधियाना की नई मेयर बनाया गया है। वहीं राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर और प्रिंस जोहर को डिप्टी मेयर चुना गया है। आम आदमी पार्टी के पंजाब के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने उनके नाम की घोषणा की है।
➡️ Video: महाकुंभ में आगजनी की घटना बनी चिता का विषय।
पिछले साल 21 दिसंबर को हुए नगर निगम चुनाव में आप 41 वार्ड जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। पिछले कुछ हफ्तों के उतार-चढ़ाव में दो निर्दलीय पार्षद, कांग्रेस के चार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक पार्षद आप में शामिल हो गए, जिससे उनकी संख्या 48 हो गई।