सिख नेतृत्व में बड़ा बदलाव: जाने विक्रमजीत सिंह मजीठिया के पिता सत्यजीत सिंह मजीठिया को लेकर खालसा दीवान ने क्या लिया फैसला।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Majithia’s Father Removed from Chief Khalsa Diwan Membership)चीफ खालसा दीवान में एक बड़ा प्रशासनिक फैसला सामने आया है। खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के पिता सत्यजीत सिंह मजीठिया की सदस्यता भी दीवान से रद्द कर दी गई है। यह फैसला दीवान के प्रधान डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर द्वारा 30 मार्च 2025 को हुई जनरल असेंबली मीटिंग में वार्षिक बजट 2025-26 पेश करते समय लिया गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नए नियमों के तहत कुल 65 सदस्यों की सदस्यता रद्द कर दी गई है। इसका प्रमुख कारण यह बताया गया है कि इन सदस्यों ने पिछली 12, 15 और 18 बैठकों में भाग नहीं लिया, जिससे उनकी संगठन के प्रति निष्क्रियता स्पष्ट होती है। इसी आधार पर उनकी प्रारंभिक सदस्यता समाप्त कर दी गई।

Video देखें: महिला ने रेलगाड़ी की पटरी पर दौड़ाई कार।

डॉ. निज्जर ने यह फैसला बिना किसी व्यक्तिगत पक्षपात के, संस्था की कार्यशैली को बेहतर करने के उद्देश्य से लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम संगठन की पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।
हालांकि, इस निर्णय को लेकर संस्था के भीतर मतभेद भी उभर कर आए हैं। कुछ सदस्यों का कहना है कि सदस्यता रद्द करने से पहले एक बार पूर्व सूचना दी जानी चाहिए थी, जिससे इच्छुक सदस्य भविष्य की बैठकों में भाग लेकर अपनी सक्रियता दिखा सकते।

Video देखें: लो जी फ़र्टिलाइज़र कंपनी की रेवन्यू विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गई 15 एकड़ व 45 करोड़ की जमीन।

इस घटनाक्रम ने चीफ खालसा दीवान के प्रशासनिक तौर-तरीकों और पारदर्शिता पर नई बहस छेड़ दी है। फिलहाल, संगठन की कार्यप्रणाली को लेकर सख्त कदमों का दौर जारी है, जिससे भविष्य में और बदलावों की संभावना जताई जा रही है।