नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Midnight Transformation: Brace Yourself for Major Financial Shifts as 2025 Arrives) साल 2024 आज यानी मंगलवार की आधी रात को विदा हो जाएगा और नया साल 2025 आ जाएगा. लेकिन, आज आधी रात को ठीक 12 बजे के बाद से देश में बड़ा बदलाव होने वाला है. कई ऐसे अहम नियम बदल जाएंगे, जो सीधे आपके जीवन से जुड़े होंगे. आधी रात के बाद नए साल में पर्सनल फाइनेंस और बैंकिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. 1 जनवरी 2025 से जिन चीजों में बदलाव होने जा रहे हैं, उनमें रसोई गैस LPG की कीमतें, UPI यूजर्स के लिए नई फैसिलिटी और EPFO मेंबर्स के लिए नई सर्विसेज शामिल हैं. यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योंकि इन बदलावों के बारे में नहीं जानने पर आप कुछ बेहद जरूरी चीजों को मिस कर सकते हैं, जिसका फायदा उठाने से वंचित हो सकते हैं. आइए, उनके बारे में जानते हैं.
LPG की कीमतों में बदलाव
आज आधी रात यानी 1 जनवरी 2025 से रसोई गैस के तौर पर इस्तेमाल होने वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो जाएगा. देश की पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं.
हाल ही में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जबकि 14 किलो के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है. उम्मीद है कि नए साल के पहले दिन LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.
➡️ Video:Wild लाइफ विभाग ने लगाया तेन्दुए को पकड़ने के लिए पिंजरा। Click at Link
EPFO सदस्यों के लिए ATM सुविधा
1 जनवरी 2025 से EPFO में रजिस्टर्ड 7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को नए साल पर महत्वपूर्ण सुविधा मिल सकती है. केंद्र सरकार EPFO से पैसे निकालने के लिए एक डेबिट कार्ड की तरह ATM कार्ड जारी कर सकती है. यह कदम कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए उठाया जा सकता है.
फीचर फोन के लिए UPI लिमिट बढ़ाई जाएगी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI सुविधा को और बढ़ा दिया है. पहले यह लिमिट 5,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू होगा.
➡️ शहर में गोलियां चला कर दहशत फैलाने वाला आया काबू। Click at Link
फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलाव
आरबीआई ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और हाउसिंग फाइनेंस फर्मों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के नियमों में बदलाव किया है. फिक्स्ड डिपॉजिट के ये नए नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे.
सेंसेक्स, बैंकेक्स, और सेंसेक्स 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट की तारीख
बीएसई ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की समाप्ति की तारीख बदल जाएगी. अब ये साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट हर शुक्रवार के बजाय मंगलवार को समाप्त होंगे.
यूपीआई भुगतान
1 जनवरी 2025 से यूपीआई के माध्यम से वॉलेट या अन्य पीपीआई से भुगतान करना संभव होगा. इसके अलावा, जो लोग भारत से थाईलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन आदि की विदेश यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें नए नियमों को ध्यान में रखना चाहिए. इनके नियमों में भी बदलाव होने वाला है.