प्रसिद्ध शक्तिपीठ में ‘बेअदबी’ गर्भ गृह में घुस कर जेवर चुरा ले गया चोर। नंगल के जल्फा देवी मंदिर में दिन-दहाड़े माता के जेवर हुए गायब।

नंगल । राजवीर दीक्षित

(Devotees Shocked by Theft at Renowned Jalfa Devi Temple in Nangal) उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता जल्फा देवी मंदिर में बड़ी बेअदबी का मामला सामने आया है।

➡️ उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता जल्फा देवी मंदिर के गर्भगृह में पहुंच, माता के गहने चुरा ले गए चोर।

जिसमे कुछ चोरों ने माता के पवित्र गर्भ गृह में घुस कर माता के गहने ही चोरी कर लिए है। इस बात की सूचना इलाके में फैलते ही बड़ी तादाद में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे है।

नंगल में प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ मंदिर माता जल्फा देवी में आज देर शाम हुई बेअदबी की घटना ने इलाके को हैरान कर दिया।

शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच कोई माता जल्फा देवी के शिंगार में लगाये जेवर ही उतार कर ले गया। इस बात का पता वहां मौजूद पंडित जी को कुछ ही पल में लग गया क्योंकि वह कुछ देर के लिए मंदिर से बाहर गए थे।

चोर माता का स्वरूप जिस जगह पर लगाया गया है उस स्थान के अंदर घुसे व माता की नाक में जड़ी सोने की नथ व कानों में लगाया गए कीमती सोने के झुमके उतार कर ले गया।

देर शाम हुई इस घटना की सूचना शहर में मिलते ही बड़ी तादाद में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लग पड़े। चोरी की वारदात का पता चलने के बाद नया नंगल के चौकी इंचार्ज सरताज सिंह ने मंदिर परिसर का दौरा किया। इससे पहले मंदिर कमेटी ने भी सूचना मिलने पर इस मामले में बैठक की है।

सुरक्षा प्रबन्ध की पोल खुली
चोरी की वारदात को चेक करने के लिए जब मंदिर कमेटी ने कैमरों की जांच की तो आप को सुन कर हैरानी होगी जल्फा देवी मंदिर के आसपास व परिसर में लगे 16 में से केवल 2 कैमरे चलते मिले, जबकि रिकॉर्डिंग उन में भी नही हो रही थी।

SSP ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम बनाई
जल्फा देवी मंदिर में चोरी की घटना को जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना ने गंभीरता से लिया है। जिसके बाद स्पेशल जांच टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा है कि यह मामला संवेदनशील है और किसी भी सूरत में अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे। उन्होंने बताया इस घटना की जांच के लिए काबिल अफसरों को लगाया गया है।

नंगल में लगातार बढ़ रही है वारदाते
इलाके में चर्चा है कि विकास बग्गा हत्याकांड के बाद बदले गए थानामुखी के उपरांत लाये गए नए थानामुखी के प्रयासों से इलाके में वारदातों का सिलसिला थम सा गया था लेकिन अचानक फिर से थानामुखी के बदले जाने बाद से अपराधी खुल कर वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे है लेकिन कोई हल नही हो पा रहा है। जिला पुलिस प्रमुख इस तरफ ध्यान दे।