तहसीलों को लेकर होने वाला है बड़ा बदलाव, सरकार ने लिया जबरदस्त फैसला। DC करेंगे रिपोर्ट।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Strict Attendance Rule in Tehsils: Mann Govt’s Bold Move)पंजाब की मान सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए तहसील कार्यालयों में अधिकारियों की मनमानी और गैरहाज़िरी पर लगाम कस दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब तहसीलदार और नायब तहसीलदार सुबह 9 बजे से शाम तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर तहसील में अधिकारी की नियमित मौजूदगी सुनिश्चित करें व रिपोर्ट करें। यदि किसी तहसील में पद रिक्त हो तो वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि आम जनता के रजिस्ट्रेशन जैसे ज़रूरी कार्यों में कोई बाधा न आए।

Video देखें: भाजपा को छोड़ AAP के हो गए अमित बरारी।

सरकार ने यह भी साफ किया है कि जिन नागरिकों ने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किया है, उनका काम उसी दिन निपटाया जाए। इस फैसले से सरकारी व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

Video देखें: नंगल डैम पर पानी को लेकर संघर्ष।