पंजाब की सियासत में खास जानकारी: भाजपा व अकाली दल में समझौते की तैयारी ! बिछने लगी राजनीति की बिसात।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Modi’s Birthday Letter to Harsimrat Sparks Alliance Buzz in Punjab)पंजाब की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। केंद्र और राज्य स्तर पर ठंडी पड़ी अकाली दल-भाजपा गठबंधन की चर्चाओं को नई ऊर्जा तब मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद बीबी हरसिमरत कौर बादल को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खास चिट्ठी भेजी है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

हालांकि चिट्ठी में केवल व्यक्तिगत शुभकामनाएं दी गई हैं, लेकिन इसके शब्दों में छिपा राजनीतिक संकेत साफ महसूस किया जा रहा है। मोदी ने लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अमृतकाल के इस युग में, हम एक विकसित, समृद्ध और समावेशी भारत के निर्माण में जुटे हैं। आपके प्रयास देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”

Video: हिमाचल सीमा पर पकड़ी गई अवैध तरीके से टैंकर में ले जाई जा रही गाय का जखीरा।

राजनीतिक हलकों में इस संदेश को अकाली दल की संभावित वापसी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। खास बात यह है कि पत्र में केवल हरसिमरत को ही नहीं, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से बादल परिवार की सियासी भूमिका की भी प्रशंसा की गई है।
शिरोमणि अकाली दल की ओर से अभी तक गठबंधन को लेकर कोई सीधा बयान नहीं आया है, और बादल परिवार ने भी चिट्ठी पर चुप्पी साध रखी है।

Video: कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह का छापा,सिविल सर्जन व एसएमओ को जारी किया शो-काज नोटिस।

वहीं, भाजपा के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ पहले ही सार्वजनिक रूप से गठबंधन की वकालत कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि “पंजाब के भविष्य के लिए भाजपा और अकाली दल का एक होना जरूरी है।”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह चिट्ठी केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक रणनीतिक संदेश है। केंद्र की ओर से यह संकेत मिल रहा है कि पुराने सहयोगियों को साथ लाकर आगे की राजनीति को फिर से मजबूती देने की तैयारी चल रही है।