भाजपा के षड्यंत्रों पर बरसे हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री: गांधी परिवार पर आरोपों को बताया बेबुनियाद

शिमला। ममता भनोट

(Himachal Deputy CM Mukesh Agnihotri Slams BJP’s Conspiracies, Dismisses Allegations Against Gandhi Family as Baseless)हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए गांधी परिवार के खिलाफ चल रहे नेशनल हेराल्ड प्रकरण को महज एक राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लगातार गढ़ी गई कहानियों के जरिये गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह संस्थान स्वयं पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा शुरू किया गया था और आज भी उन्हीं की विचारधारा से जुड़ा हुआ है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा नेताओं की कथनी और करनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो नेता गांधी परिवार पर गरज रहे हैं, वे खुद महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर खामोश क्यों हैं? उन्होंने पूछा कि जब देश में रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई है, तब क्या इन नेताओं ने एक भी प्रेस वार्ता की या जनता के पक्ष में आवाज़ उठाई?
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक कूटनीति में भारत की नाकामी जैसे गंभीर विषयों पर भाजपा चुप है, लेकिन गांधी परिवार को बदनाम करने में लगी हुई है। अग्निहोत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ नेता दावा कर रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध को रोक देंगे, तो आज वह युद्ध क्यों नहीं रुका?

Video देखें: एक ही बिल्डिंग में चलते थे, ठेका, थाना व स्कूल।

उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने हमेशा जांच का सामना किया है और आगे भी करेंगे। उन्होंने कहा कि “सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं”, और अंततः सत्य की जीत होगी।

Video देखें: दियोटसिद्ध मंदिर में नोटों की बरसात करने वाला बाबा पहुंचा,माता चिंतपूर्णी मंदिर दरबार।

हिमाचल में भाजपा नेता बन रहे हंसी का पात्र
प्रदेश की राजनीति पर बोलते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में भाजपा के कुछ अति उत्साही नेता हास्यास्पद बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गंभीरता से हर मोर्चे पर कार्य कर रही है, चाहे वह आर्थिक मजबूती हो, नशा माफिया से निपटना हो या युवाओं को रोजगार देना।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। हमारा लक्ष्य है कि हिमाचल को कर्जमुक्त, माफिया मुक्त और नशा मुक्त बनाया जाए। चिट्टा (ड्रग्स) के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है और इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। उन्होंने बताया कि नशा माफिया से जुड़े कई सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जो सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति को दर्शाता है।

Video देखें: डॉक्टर की लापरवाही के कारण लोगों ने दिया प्रशासन को “अल्टीमेटम “

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार न केवल विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को भी संजो रही है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सरकार द्वारा प्रदेश हित में उठाए जा रहे कदमों को समर्थन दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा किए गए वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और प्रदेश को एक मजबूत, स्वावलंबी राज्य के रूप में विकसित किया जाएगा।

Video देखें: हिमाचल की धरती से सिख जथेबंदियो का ऐलान।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के तीखे तेवर यह संकेत दे रहे हैं कि हिमाचल की राजनीति अब सीधे तौर पर राष्ट्रीय राजनीति के विमर्श से जुड़ती जा रही है। गांधी परिवार के समर्थन में उठी यह आवाज आने वाले समय में प्रदेश व केंद्र की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकती है