नंगल। राजवीर दीक्षित
(Nangal Residents’ Land Rights Battle Intensifies)नंगल के निवासियों और बीबीएमबी के बीच दशकों से चल रहे जमीन विवाद को लेकर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पंजाब के शिक्षा तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब के विधायक हरजोत सिंह बैंस ने नंगलवासियों को आश्वस्त किया है कि उनकी जमीनों पर मालिकाना हक दिलाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी द्वारा वर्षों से स्थानीय लोगों पर जमीन खाली करवाने का दबाव बनाना अनुचित है और अब इसका स्थायी समाधान निकाला जाएगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बैंस ने बताया कि रिकॉर्ड जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जिन जमीनों पर नंगलवासी रह रहे हैं या कारोबार चला रहे हैं, वे वास्तव में पंजाब सरकार की हैं, न कि बीबीएमबी की। इसके बावजूद बीबीएमबी लंबे समय से इन जमीनों पर अधिकार जताकर स्थानीय कारोबारियों और निवासियों को बेघर होने के डर में रख रही है। उन्होंने कहा कि नंगल शहर के लोगों को हर कार्य के लिए बीबीएमबी से ‘एनओसी’ लेना पड़ता है, जो एक गलत और अवैध परंपरा है।
Video देखें: भाखड़ा डैम से भी बेहतरीन पन बिजली प्रोजेक्ट की होने जा रही शुरुआत
इस मुद्दे को लेकर अगले सप्ताह नंगल निवासियों की कमेटी और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च-स्तरीय बैठक होगी। पंजाब के एडवोकेट जनरल की कानूनी राय भी ली जाएगी। साथ ही, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के जापान दौरे से लौटने के बाद यह मामला सीधे उनके सामने रखा जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो इसे पंजाब कैबिनेट में भी ले जाया जाएगा।
Video देखें: 🚨 पुतिन को प्लेन से उतरते ही मिला बड़ा सरप्राइज़! PM मोदी ने तोड़ दिया प्रोटोकॉल — रूस भी रह गया हैरान
हरजोत बैंस ने कहा कि नंगलवासियों के व्यवसाय और घरों को छीनने की प्रक्रिया किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य नंगल निवासियों को उनकी जमीनों पर पूर्ण मालिकाना हक दिलाना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वर्षों से चला आ रहा डर और दबाव अब खत्म होगा और बीबीएमबी की और ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Video देखें: सरकार को घेरने के लिए धर्मशाला में रखी गई भाजपा की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाषण देते रह गए और लोग कुर्सियां खाली कर निकल गए।
Video देखें: लो जी यह भी देख लो युवक महिला उम्मीदवार का नामांकन ही लेकर भाग गया ताकि वह चुनाव न लड़ सके। पंजाब में चुनावो के दौरान आज की घटना।

















