नंगल । राजवीर दीक्षित
(Krishna Janmashtami Preparations: Sanatan Dharm Sabha Holds Meeting)श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म सभा (रजि.) नंगल टाउनशिप द्वारा भव्य आयोजन की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी सिलसिले में संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक सभा अध्यक्ष श्री रमेश गुलाटी की अध्यक्षता में श्री शिव मंदिर, मेन मार्किट नंगल में संपन्न हुई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बैठक में आगामी जन्माष्टमी महोत्सव को परंपरागत उत्साह व भव्यता से मनाने हेतु कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। सभा अध्यक्ष श्री गुलाटी के सुझाव पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पर्व की संपूर्ण व्यवस्थाओं के संचालन हेतु एक विशेष कमेटी का गठन किया जाए, जो सभा के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी की निगरानी में समस्त कार्यों का संचालन करेगी। यह कमेटी आयोजन से संबंधित सभी गतिविधियों का लेखा-जोखा रखेगी और अगली कार्यकारिणी बैठक में विवरण प्रस्तुत करेगी।
Video देखें : Digipin के साथ होगी घरो की पहचान।
निर्धारित कमेटी में सर्वश्री अजय ऐरी, हरनेक कलिया, विजय कुमार शर्मा, युद्धवीर परमार, रवींद्र मल्होत्रा एवं कार्तिक बोध को सम्मिलित किया गया है। इन सदस्यों को आयोजन की सफलतापूर्वक योजना एवं क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व सौंपा गया।
Video देखें : गनीव मजीठिया को लेकर भगवंत सिंह मान ने सुने क्या कहा।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य सदस्यगण भी बैठक में उपस्थित रहे, जिनमें सर्वश्री संदीप शर्मा, जगमोहन शर्मा, सुधीर शर्मा, ज्ञान इंद्र जैरथ, विश्वबंधु जैरथ, उमा दत्त पाठक, मदन लाल, रविकांत, प्रेम कुमार ढल, विक्रम महाजन, नंद किशोर, मदन गोपाल कौशल, कुलदीप सिंह और युद्धवीर सिंह आदि सम्मिलित हैं।
श्री सनातन धर्म सभा की यह पहल नंगल टाउनशिप में धर्म और संस्कृति के प्रति लोगों की आस्था को और सुदृढ़ करेगी। आने वाले दिनों में भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा