बड़ी खबर – भतीजे पर महिला से छेड़छाड़ और धमकाने के गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नंगल (रूपनगर) । राजवीर दीक्षित

(Nephew booked for molestation and threats against woman)पंजाब के जिला रूपनगर के नंगल थाना क्षेत्र के गांव दघोੜ में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 48 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने ही भतीजे पर छेड़छाड़, गाली-गलौज और परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

📌 मामला कैसे शुरू हुआ
गांव दघोੜ निवासी सुरिंदर कौर पत्नी बालकृष्ण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भतीजा अश्वनी कुमार उर्फ़ आशू पुत्र मलकीयत सिंह वर्ष 2019 से लगातार उसे परेशान कर रहा है।
* पीड़िता का आरोप है कि आरोपी फोन पर अश्लील बातें करता था।
* कई बार घर के बाहर या रास्ते में उसका पीछा करता और गलत इशारे करता।
* आरोपी ने महिला को लालच देते हुए दुकान से सामान और पैसों की पेशकश भी की, लेकिन जब उसने विरोध किया तो धमकाने लगा।

Video देखें: ईलाज की आड़ में हो रहा था करोड़ो रुपए का अवैध कारोबार,वीडियो आ गया सामने।

🎙️ फोन कॉल पर गंदी बातें, फिर रिकॉर्डिंग डिलीट
महिला ने बताया कि आरोपी देर रात उसे फोन करता और गलत बातें करता। जब उसने सबूत के तौर पर कॉल रिकॉर्डिंग करना शुरू किया तो आरोपी ने चालाकी से उसका फोन मंगवाया और ज्यादातर रिकॉर्डिंग डिलीट कर दीं। हालांकि, कुछ रिकॉर्डिंग महिला ने दूसरे फोन में सुरक्षित रखीं। (ऐसी ही कुछ कॉल रिकॉर्डिंग ‘द टारगेट न्यूज़’ चैनल को भी उपलब्ध करवाई गई है।)

Video देखें: आर्थिक तंगी नही सही गयी झूल गया फं+दे पर,दु+ख+द अंत,परिवार को पता ही नही चला ,पुलिस भी हैरान।

⚠️ 29 अगस्त को चरम पर पहुंची हरकत
पीड़िता का कहना है कि 29 अगस्त 2025 की रात आरोपी अश्वनी कुमार उनके घर आ धमका। उस दौरान उसने गंदी गालियां दीं और पूरे परिवार को धमकाया। आरोपी का कहना था कि उसकी “सरकार तक पहुंच” है और अगर शिकायत की गई तो पूरे परिवार को फर्जी मामलों में फंसा देगा।
इस घटना से महिला और उसका परिवार दहशत में आ गया। इसके बाद पीड़िता ने पति बालकृष्ण और रिश्तेदार कमलजीत कौर के साथ पुलिस चौकी जाकर बयान दर्ज कराया।

Video देखें: गोलगप्पे खाने के शौकीन लोगो के लिए यह खबर सेहत वर्धक है।आप भी ध्यान रखे अपने परिवार के स्वस्थ का ।

👮 पुलिस ने दर्ज किया मामला
नंगल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 75, 78, 79 और 351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है।
* SI सरताज सिंह, इंचार्ज चौकी नयां नंगल ने बताया कि आरोपी अश्वनी कुमार उर्फ़ आशू निवासी दघोੜ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
* पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।

Video देखें: मंगलवार को हाइकोर्ट में वकीलों के बीच वि+वा+द, वीडियो हुआ वायरल।

🔎 समाज में उठे सवाल
यह घटना इस बात की गवाही है कि महिलाओं को अक्सर अपने ही रिश्तेदारों से भी खतरा हो सकता है। परिजन से जुड़े मामलों में अक्सर महिलाएं शिकायत करने से हिचकिचाती हैं, लेकिन इस मामले में महिला ने हिम्मत दिखाकर पुलिस को पूरी जानकारी दी।

Video देखें: पंजाब की नूरपुरबेदी पुलिस ने दिनदहाड़े गुं+डा+ग+र्दी करने वाले युवक को किया काबू।

👉 पुलिस का आश्वासन
नंगल पुलिस ने साफ किया है कि पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाएगी और मामले की पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। अफसरों का कहना है कि आरोपी को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी।
उधर इस मामले में अश्वनी कुमार आशु ने खुद पर लगाये जा रहे आरोपो को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है व कहा है कि सब कुछ किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। कानून अपना काम करेगा।