नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
( India Takes a Stand: Stricter Social Media Regulations for Kids on the Horizon) विदेश के बाद अब भारत में भी बच्चों के लिए सोशल मीडिया के नियम सख्त किए जा रहे हैं। आजकल बच्चे सोशल मीडिया के आदी हो चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट भी होता है, जो बच्चों के लिए ठीक नहीं।
ऐसे में कड़े नियम होना बहुत जरुरी है। आज के समय में सोशल मीडिया सभी की जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। चाहते हुए भी लोग सोशल मीडिया को नजर अंदाज नहीं कर पाते हैं। लेकिन जरुरी नहीं कि सोशल मीडिया पर सिर्फ अच्छा कंटेंट ही हो।
➡️ Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में होटलों पर पुलिस का छापा, देह व्यापार का खुलासा। इस Line को क्लिक करें
अब भारत में होगी सख्ती
अब भारत में सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट नहीं चलेगा। सरकार सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
जल्द आ सकता है कानून
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट तेजी से बढ़ रहाहै इससे जुड़े नियमों को कड़ा करने की जरुरत है। सरकार संसद में इस पर विस्तृत चर्चा के बाद कानून आएगा।
आजकल बच्चे अपनी पढ़ाई छोडक़र घंटों सोशल मीडिया पर समय गुजारते हैं। ये बच्चों की मानसिक सेहत के लिए बड़ी चिंता की बात है।
इसको लेकर कई देश सख्ती बरत रहे हैं क्योंकि यह बेहद जरुरी है। अब सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पोस्ट करने वालों की खैर नहीं होगी।
भारत की सरकार हमेशा बच्चों को इस तरह के कंटेंट से दूर रखने के लिए प्रेरित करती आई है।
आस्ट्रेलिया के सख्त नियम
मालूम हो कि इससे पहले आस्ट्रेलिया भी एक बड़ा फैसला ले चुका है। आस्ट्रेलिया की संसद में बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाले कानून पर चर्चा हुई।
इस कानून के तहत, यह दुनिया का पहला ऐसा कानून है जो 16 साल से कम आयु के बच्चों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इस्तेमाल करने से रोकता है।