ट्रेन यात्रा से लेकर UPI और क्रेडिट कार्ड पेमेंट तक, आज से बदल जाएंगे ये नियम

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(November Surprises: New Rules for Train Tickets, UPI Transactions, and Credit Cards) 1 नवंबर यानी आज से कई नियम बदलने जा रहे हैं। जिसका असर आम लोगों की जेब पर भी पड़ेगा। यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, ट्रेन टिकट से लेकर FD डेडलाइन तक के नियम आज से बदल जाएंगे।

बता दें कि 1 नवंबर से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम बदल जाएंगे। अब आप पहले की तरह 120 दिन की जगह 60 दिन पहले ही ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे।

रेलवे ने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एडवांस टिकट बुकिंग नियमों में यह बदलाव किया है। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घरेलू मनी ट्रांसफर के लिए नए नियमों की घोषणा की है, जो 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होंगे। इन नियमों का मकसद धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है।

➡️ Video देखें: मामूली बहस के बाद नाराज पुलिस कर्मी ने देखें क्या कर दिया हाल, इस Line को क्लिक करें

बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तो सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड पर 1 नवंबर से एक बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है। 1 नवंबर से असुरक्षित SBI क्रेडिट कार्डों पर हर महीने 3.75 रुपये के फाइनेंस चार्ज ( वित्तीय खर्चे) का भुगतान करना होगा। इसके अलावा बिजली, पानी, LPG गैस और अन्य उपयोगिता सेवाओं के लिए 50,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज लगाया जाएगा।

UPI Lite यूपीआई लाइट प्लेटफार्म में भी आज (1 नवंबर, 2024) से दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इससे यूपीआई लाइट यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर सकेंगे। आरबीआई ने भी इसकी ट्रांसजेक्शन की सीमा बढ़ा दी है। दूसरे बदलाव के तहत आपका यूपीआई लाइट बैलेंस एक निश्चित सीमा से नीचे चला जाता है, तो नई आटो टाप अप फीचर द्वारा UPI Lite में फिर से पैसे एड हो जाएंगे।

यह लाइट की मदद से निर्विघ्न भुगतानों की इजाजत देते हुए इससे मैनुअल टाप-अप की जरुरत खत्म हो जाएगी, जिससे यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) की मदद से बिना रुके पेमेंट की जा सकेगी।