पटियाला। राजवीर दीक्षित
(Rana Gurjit Singh Urges NHAI to Act on Heavy Traffic Chaos at Rajpura Bypass)पटियाला–राजपुरा हाईवे पर पुल निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर कपूरथला के कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अंबाला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रशांत सिन्हा को पत्र लिखकर तत्काल समाधान की मांग की है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि राजपुरा बायपास के पास पुल निर्माण के चलते मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बेहद कठिन हो गई है। रोजाना भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है, जिसमें यात्रियों, स्कूली बच्चों और एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को भी लंबे समय तक फंसे रहना पड़ता है। उन्होंने इसे जनता की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया।
Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
विधायक ने एनएचएआई से आग्रह किया कि हाईवे के दोनों ओर सर्विस लेन का निर्माण तत्काल शुरू किया जाए और इन्हें पर्याप्त चौड़ा और सुगम बनाया जाए, ताकि पुल निर्माण के दौरान भी यातायात सामान्य बना रहे।
Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह इलाका स्थायी ट्रैफिक समस्या का केंद्र बन सकता है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां प्रभावित होंगी। राणा गुरजीत सिंह ने उम्मीद जताई कि एनएचएआई जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तुरंत राहत उपाय करेगा।

















