विकास बग्गा हत्याकांड: NIA ने 22 वर्षीय मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, MP से हथियार व कारतूस लाकर शूटर को दिए थे।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(VHP Leader’s Murder: Key Suspect Arrested in Joint Operation by NIA and Delhi Police) राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने दिल्ली पुलिस की खास टीम के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद के नेता की हत्या मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि पंजाब में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के नेता विकास प्रभाकर उर्फ ​​विकास बग्गा की हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में मुख्य आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी ने हत्या के लिए अवैध हथियार और कारतूस मुहैया कराए थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मामले में वांछित आरोपी धर्मेंद्र कुमार उर्फ ​​कुणाल (22) को एनआईए और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के दलों ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी को भारतीय दंड संहिता (IPC), गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

जारी बयान में कहा गया है कि एनआईए की जांच में पता चला है कि आरोपी ने मध्यप्रदेश से अवैध हथियार और कारतूस खरीदे थे तथा विदेश स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर कुमार उर्फ ​​सोनू के निर्देश पर उसे शूटर को मुहैया कराया गया था।

➡️ Video: हिमाचल के विधायक विवेक शर्मा पर हमला करने वाले हमलावर आये काबू।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पी. एस. कुशवाह ने भी कहा है, ‘‘आरोपी धर्मेंद्र कुमार ने मध्यप्रदेश से हथियार खरीदे थे, जिनका इस्तेमाल विकास प्रभाकर की हत्या में किया गया।

उसे एनआईए और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के संयुक्त दल ने लुधियाना की वाल्मीकि कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया’’ इसमें कहा गया कि पंजाब के शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर निवासी मंदीप कुमार उर्फ ​​मंगली और सुरिंदर कुमार उर्फ ​​रीका नाम के शूटर को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

एनआईए ने कहा कि दो अन्य आरोपियों, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के हरजीत सिंह उर्फ ​​लाडी और कुलवीर सिंह उर्फ ​​सिद्धू की तलाश जारी है, जिनकी गिरफ्तारी पर 10-10 लाख रुपये का नकद इनाम रखा गया है।

आपको बता दें कि विहिप के नंगल के अध्यक्ष विकास बग्गा की 13 अप्रैल 24 को पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल में ही उनकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एनआईए ने नौ मई को यह मामला राज्य पुलिस से अपने हाथ में ले लिया था।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमेंद्र कुमार ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। पुलिस ने कहा कि वह पहले भी मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी की घटनाओं में शामिल रहा है और उसके खिलाफ मध्यप्रदेश तथा पंजाब में शस्त्र अधिनियम की धाराओं में दो मामले पहले भी दर्ज हैं।