टोल प्लाज़ा पर रुकने की झंझट खत्म! इस राज्य में अब चलती गाड़ियों से कटेगा टैक्स!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(No More Toll Stops: Tax to Be Deducted from Moving Vehicles)राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले लाखों वाहन चालकों के लिए राहत भरी और ऐतिहासिक पहल सामने आई है। अब टोल प्लाज़ा पर रुककर भुगतान करने, लंबी कतारों में खड़े होने और समय बर्बाद करने की मजबूरी जल्द ही खत्म होने वाली है। केंद्र सरकार ने टोल वसूली व्यवस्था को पूरी तरह आधुनिक बनाते हुए ‘मल्टी लेन फ्री फ्लो’ (MLFF) सिस्टम लागू करने का फैसला किया है, जिसका ट्रायल 26 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस नई व्यवस्था के तहत वाहन चालकों को टोल प्लाज़ा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। अत्याधुनिक तकनीक से लैस ओवरहेड स्ट्रक्चर के जरिए चलती गाड़ियों से ही टोल टैक्स स्वतः कट जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि ईंधन की खपत कम होने से प्रदूषण पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

इस सिस्टम का पहला ट्रायल हरियाणा और गुजरात में किया जा रहा है। हरियाणा के नेशनल हाईवे पर स्थित बस्ताड़ा टोल प्लाज़ा को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। अधिकारियों के अनुसार, इस तकनीक के लागू होने से टोल चोरी की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी और 100 प्रतिशत टोल वसूली सुनिश्चित की जा सकेगी।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम में फास्टैग सेंसर, ANPR कैमरे, लेज़र कैमरे और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाए गए हैं। हाईवे पर लगभग हर 50 मीटर की दूरी पर ऐसे चार ओवरहेड सिस्टम तैनात किए गए हैं, जो वाहन की पहचान कर सीधे खाते से टोल काट लेंगे।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।

खास बात यह है कि यह सिस्टम केवल टोल वसूली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ओवर-स्पीडिंग पर भी कड़ी नजर रखेगा। तय सीमा से अधिक रफ्तार होने पर चालान सीधे वाहन मालिक को भेजा जाएगा।
वहीं, NH-44 पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए NHAI ने दिल्ली के मुकर्बा चौक से पानीपत तक 55 किलोमीटर हिस्से में डिवाइडर पर 8 फुट ऊंची ग्रिल लगाने का प्रस्ताव भी रखा है। यदि यह ट्रायल सफल रहा, तो यह व्यवस्था जल्द ही देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू की जाएगी।