चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab’s Four Assembly Seats Set for By-Elections) पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस बीच डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला में चुनाव होने हैं।
चुनाव के लिए आयोग की ओर से चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी पहले ही तैनात कर दिए गए थे। शनिवार को भी नामांकन भरे जाएंगे। इन सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं। उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। इसलिए यहां चुनाव होने जा रहे हैं।
➡️ सरपंच बनने का तरीका यह भी खूब रहा, वैसे कोई बता सकता है यह Video कहा कि है। इस Line को क्लिक करें
इसके साथ ही राजनीतिक दल भी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी और नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना के बाद 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।
मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। सिबिन सी ने बताया कि नामांकन पत्र 18 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक सार्वजनिक अवकाशों को छोडक़र अन्य सभी निर्धारित दिवसों पर प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किए जा सकेंगे।