The Target News
लुधियाना । राजवीर दीक्षित
लुधियाना लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू शुक्रवार 10 मई को अपना नामांकन भरेंगे। इसके लिए बिट्टू पैदल मार्च करते हुए डीसी दफ्तर तक पहुचेंगे।
इसकी जानकारी भी खुद बिट्टू ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस दौरान बिट्टू ने लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा इस पैदल मार्च में शामिल होने को कहा है।
रवनीत बिट्टू लुधियाना के भारत नगर चौक से अपनी पैदल यात्रा की शुरुआत करेंगे। जिसका समापन डीसी दफ्तर में होगा। सूत्रों के मुताबिक इस मार्च में पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे। रवनीत बिट्टू पैदल मार्च कर सुबह 11 बजे डीसी दफ्तर पहुंचेंगे।
रवनीत बिट्टू के अलावा शुक्रवार को लोकसभा सीट गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह बब्बू, जालंधर से सुशील रिंकू, बठिंडा लोकसभा सीट से परमपाल कौर सिद्धू और खंडूर साहिब लोकसभा सीट से मंजीत सिंह मन्ना और अमृतसर लोकसभा सीट से तरनजीत सिंह संधू अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।