जालंधर । राजवीर दीक्षित
“Shocking Crime in Jalandhar: NRI Elderly Man Abducted and Killed, Suspects in Custody” जालंधर देहात के नकोदर के गांव कंग साहबू से किडनेप किए गए बुजुर्ग एनआरआई मोहिन्द्र सिंह की हत्या कर दी गई है।
पुलिस ने वारदात में संलिप्त दो लोगों को काबू किया है। आरोपियों ने माना है कि किडनेप किए गए बुजुर्ग एनआरआई मोहिन्द्र सिंह की तेजधार हथियार से हत्या करने के बाद उसकी लाश मोगा की नहर में फैंक दी गई।
➡️ नंगल में इस वॉयरल Video का सच जानने के लिए उत्सुक हुए लोग! Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
जालंधर देहात पुलिस की टीमें शव बरामद करने के लिए मोगा रवाना हुई हैं।
एनआरआई मोहिन्द्र सिंह के किडनेप और हत्या आरोपी युवक के परिजनों के नजदीकी संबंधों की जांच की जा रही है।
एनआरआई मोहिन्द्र सिंह के कत्ल की पुष्टि जालंधर देहात के एसएसपी हरकमलप्रीत खख ने की है।
एसएसपी खख ने बताया कि हत्या आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद करने के लिए पुलिस टीमें मोगा रवाना हुई हैं।
एक सवाल के जवाब में एसएसपी खख ने बताया कि हत्या के कारणों संबंधी आरोपियों से पूछताछ के बाद खुलासा होगा।
जालंधर के नकोदर कस्बे के गांव कंग साहबू से अज्ञात कार सवारों ने एक एनआरआई व्यक्ति का अपहरण कर लिया और फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय मोहिन्द्र सिंह कल शाम अपने घर से कंग साहबू के लिए निकले थे।
शाम करीब 6 बजे जब वह जालंधर नकोदर हाइवे पर गांव कंग साहबू के पास पहुंचे तो दो अज्ञात लोगों ने अपनी कार (पीबी-08एक्यू-3878) में मोहिन्द्र सिंह का अपहरण कर लिया और वहां से फरार हो गए।