हमीरपुर । राजवीर दीक्षित
(Pakistan Airlines Balloon Found in Hamirpur, Police Launch Probe)हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध पुलिस चौकी अंतर्गत गांव करनेहडा में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
एसएचओ बड़सर गुरबख्श चौधरी ने बताया कि यह गुब्बारा हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर मिला है। पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर, हेड कांस्टेबल अजय कौडल और एचएससी दिनेश रागड़ा भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Video देखें:लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी ने आखरी विदाई दी। इनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी।
डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गुब्बारे के स्रोत और इससे जुड़ी सभी संभावनाओं की गहनता से जांच की जा रही है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया घटनाओं के चलते देशभर में पाकिस्तान विरोधी भावनाएं उफान पर हैं। स्थानीय लोगों में भी इस घटना के बाद आशंका और जिज्ञासा का माहौल बना हुआ है।
Video देखें: सिखों ने संभाला मोर्चा,सैलानियों के साथ जा खड़े हुए।
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।