चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(School Shut in Panipat After Shocking Child Abuse Incident) एक प्राइवेट स्कूल की अमानवीय करतूत ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पानीपत के सरिजन पब्लिक स्कूल में एक 7 वर्षीय छात्र को ड्राइवर ने रस्सी से बांधकर खिड़की से उल्टा लटका दिया और बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्कूल को बंद कराने और जांच के आदेश दिए।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि यह स्कूल बिना मान्यता के पिछले 15 साल से घर में चलाया जा रहा था। स्कूल बंद करवाकर बच्चों की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग ने अपने हाथ में ले ली है।
घटना के बाद पुलिस ने स्कूल ड्राइवर अजय और प्रिंसिपल रीना को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर BNS की कई धाराओं और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि प्रिंसिपल रीना खुद छात्रों को पीटती थी और इसके वीडियो भी वायरल हुए।
Video देखें: Punjab के इस दिग्गज मंत्री ने घेर लिया Max हॉस्पिटल मोहाली।
पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो देखकर होश खो दिए। बच्चे ने घर आकर बताया कि उसे थप्पड़ों से मारा गया और ड्राइवर ने वीडियो कॉल कर अपने दोस्तों को भी पिटाई दिखाई। घटना के बाद बच्चा स्कूल जाने से डर रहा है और परिवार उसकी काउंसिलिंग कर रहा है।
Video देखें: BBMB ने खाली करवाये 18 मकान,ताले तोड़े तो हर कोई रह गया हैरान।
यह मामला केवल शिक्षा संस्थानों की लापरवाही ही नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।