चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Political Shifts Ahead of Upcoming Elections) अकाली दल से अलग होकर डिंपी ढिल्लों के आप में शामिल होने के अचानक पैंतरेबाजी के बाद अब मुख्यमंत्री भगवंत मान की नजर विपक्षी दलों के कुछ अन्य नेताओं पर है, जिनमें 2-3 विधायक भी शामिल हैं।
‘द टारगेट न्यूज’ की जानकारी के अनुसार भगवंत मान और आप नेतृत्व 4 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव और पंचायतों व नगर निगमों के चुनावों से पहले विपक्षी दलों को राजनीतिक झटका देना चाहते हैं।
➡️ देखें Video: हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पर ट्रक चालक की इस लापरवाही को लेकर आप क्या कहेंगे।
मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ पंजाब आप के अध्यक्ष होने के नाते भगवंत सिंह मान पहले की तरह विपक्षी दलों में असमंजस की स्थिति पैदा करके राजनीतिक गतिरोध पैदा करना चाहते हैं।
जालंधर उपचुनाव से पहले भी उन्होंने इसी रणनीति पर काम किया था और बड़ी जीत हासिल की थी। अब गिद्दड़बाहा की खाली हुई सीट ने भी एक झटके में अकाली दल और सुखबीर बादल के लिए संकट खड़ा कर दिया है।
यह भी पता चला है कि भगवंत मान ने कम से कम 2 विपक्षी विधायकों को अपनी पार्टी में लाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
यह योजना कब सफल होगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन पंजाब के पिछले अनुभव और यहां आप और भाजपा के बीच बड़े पैमाने पर हुए दलबदल से एक बात तो साफ है कि राजनीति में कुछ भी सम्भव है और परंपरागत पार्टियों में कोई छोटा-मोटा बदलाव भी किसी वरिष्ठ नेता को दलबदल के लिए मजबूर कर सकता है। अब देखना यह है कि अगला दलबदल कब होगा?