भारतीय पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम: हर महीने हजारों रुपये की पक्की इनकम,जानिए कैसे!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Post Office Scheme Offers ₹9,250 Monthly Income – Know How)रिटायरमेंट के बाद आर्थिक स्थिरता और नियमित आय हर किसी की सबसे बड़ी ज़रूरत होती है। ऐसे में डाकघर की मासिक आय योजना (POMIS) उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प बनकर सामने आई है, जो बिना जोखिम के सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं।
सरकार द्वारा गारंटीकृत यह योजना 7.4% सालाना ब्याज देती है और हर महीने तयशुदा इनकम सुनिश्चित करती है। इसमें आप न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹9 लाख (सिंगल खाता) या ₹15 लाख (संयुक्त खाता) तक निवेश कर सकते हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस योजना के तहत, ₹15 लाख के संयुक्त निवेश पर हर महीने ₹9,250 की गारंटीड इनकम मिलती है। वहीं ₹9 लाख एकल निवेश पर करीब ₹5,500 की मासिक आमदनी होती है। खाता एक महीने बाद से ही ब्याज देना शुरू कर देता है।
POMIS की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। 1-3 साल में खाता बंद करने पर 2% और 3-5 साल में बंद करने पर 1% की कटौती होती है। खाता खोलने की प्रक्रिया आसान है — बस केवाईसी दस्तावेज़ और पैन कार्ड के साथ नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होता है।

Video देखें: पंजाब के नौजवान की PIL पर हिमाचल सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस।

18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है। इसके अलावा, नाबालिग या मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति के लिए अभिभावक खाता खोल सकते हैं।

Video देखें: MLA पठान माजरा ने सीधा लगा लिया सुखपाल खैरा को फोन बोले ‘दस सानू किथे नंग,वेख्या’

Video देखें: सड़क जाम,सैकड़ो वाहन,लोग परेशान,नंगल-ऊना-चंडीगढ़ मार्ग।