IPL Franchises पंजाब किंग्स के मालिकों के बीच तकरार: प्रीति जिंटा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(PBKS Co-Owners Clash: Preity Zinta Moves Court to Block Mohit Burman’s Share Sale) पंजाब किंग्स (PBKS) के मालिकों के बीच विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री और PBKS की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने अपने को-ओनर और प्रमोटर मोहित बर्मन के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

इस याचिका में प्रीति ने बर्मन को उनके शेयर का हिस्सा किसी तीसरे पक्ष को बेचने से रोकने की अपील की है।

बर्मन के पास फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के पास 23-23 प्रतिशत शेयर हैं।

➡️ देखें Video: हिमाचल पुलिस उस चोर को लाई नंगल, जिसने यहां के सुनार को चोरी का सोना बेचा था।

सूत्रों के अनुसार, बर्मन 11.5 प्रतिशत शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं, जिसका प्रीति विरोध कर रही हैं।

हालांकि, बर्मन ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उनका शेयर बेचने का कोई इरादा नहीं है। इस मामले की सुनवाई 20 अगस्त को होगी। गौ

रतलब है कि पंजाब किंग्स का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, और टीम केवल एक बार फाइनल तक पहुंच सकी है।