पंजाब के सरकारी स्कूलों के 50 हेडमास्टर लेंगे विशेष ट्रेनिंग, एयरपोर्ट पर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने झंडी दिखाकर किया रवाना

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Punjab’s Education Minister Flags Off 50 Headmasters and Headmistresses for Training at IIM Ahmedabad) पंजाब के सरकारी स्कूलों के 50 हेडमास्टर और हेडमिस्ट्रेस का दल ट्रेनिंग के लिए आईआईएम अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया है।

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तीसरा बैच है जिसे ट्रेनिंग के लिए अहमदाबाद भेजा गया है।

➡️ भाखड़ा नहर में बह कर आई महिला एडवोकेट की पहचान चंडीगढ़ की हुई। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।

अब प्राइमरी स्कूलों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पंजाब सरकार ने फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है।

पहले बैच में 72 प्राइमरी स्कूल टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा जाएगा। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 3 हफ्ते का होगा। शिक्षा विभाग ने इच्छुक टीचर्स से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।