पंजाब में 3 दिन का बस लॉकडाउन: यात्रियों की मुसीबतें बढ़ेंगी

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Bus Services to Halt for 3 Days from December 8)पंजाब में आगामी दिनों में बस सेवाओं को लेकर बड़ा संकट खड़ा होने वाला है। राज्यभर में आधार कार्ड पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों को 8 से 10 दिसंबर तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि पंजाब रोडवेज, पनबस और PRTC की बसें इन तीन दिनों तक पूरी तरह ठप रहेंगी। कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने सरकार से अपनी लंबित मांगों पर ठोस कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए चक्का जाम का ऐलान किया है। यूनियन का कहना है कि बार-बार मांग रखने के बावजूद सरकार कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है, जिसके चलते उन्हें यह सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

हड़ताल के तहत 28 नवंबर और 2 दिसंबर को सभी बस डिपो में गेट रैलियां आयोजित की जाएंगी, जबकि इन दिनों पंजाब भर में कई डिपो बंद रहेंगे। इसके बाद 8 से 10 दिसंबर तक राज्य की सरकारी बसें पूरी तरह से सड़कों से गायब रहेंगी। ऐसे में महिलाएं, विद्यार्थी, नौकरीपेशा लोग और रोज़ाना आने-जाने वाले यात्री गम्भीर असुविधा में पड़ सकते हैं।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

प्रशासन ने भी यात्रियों को सलाह दी है कि वे इन तिथियों के दौरान यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं और वैकल्पिक परिवहन विकल्पों की पहले से व्यवस्था कर लें। त्योहारों और शादियों के सीज़न के बीच यह तीन दिन का बस बंद आंदोलन आम जनता की दिनचर्या को बड़ी तरह प्रभावित कर सकता है।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।

Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।