पंजाब को मिलेंगे 60 नए पीसीएस अधिकारी, कैबिनेट बैठक में आ सकता है एजेंडा

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Punjab Cabinet Meeting Prior to Assembly Monsoon Session: 60 New PCS Posts May Be Approved) 2 सितंबर से शुरु हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले आज पंजाब मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होने जा रही है।

इसमें पीसीएस अधिकारियों के 60 नए पद मंजूर हो सकते हैं। क्योंकि काफी समय पहले नए जिले और सब-डिवीजन बनाए गए थे। तब से इन पदों की जरुरत महसूस की जा रही थी।

राज्य में पहले पीसीएस अधिकारियों के 310 पद हैं। जबकि नए पदों की मंजूरी के बाद इनकी संख्या बढक़र 370 हो जाएगी।

यहां यह बताना जरूरी है कि पंजाब सिविल सर्विस कमीशन ने काफी समय से पीसीएस पद के लिए कोई नई भर्ती नहीं की है। हो सकता है कि सरकार इन एजेंडों पर चर्चा करे तो युवाओं के लिए अच्छा मौका होगा।

➡️ देखें Video: नंगल ‘फ्लाईओवर’ पर हुआ हादसा, ड्राइवर भूल गया था रास्ता: श्रद्धालुयों से भरा सवारी टेम्पू पलटा, सिविल अस्पताल पहुंचाए गए।

इसी तरह मलेरकोटला की सेशन कोर्ट के लिए भी 36 नए पद मंजूर हो सकते हैं। इसके साथ ही जीएसटी से जुड़े कई तकनीकी बिलों को मंजूरी दी जाएगी।

इसके अलावा कुछ अन्य प्रस्ताव आने हैं। इसके अलावा कुछ नए प्रोजेक्ट भी स्वीकृत हो सकते हैं। क्योंकि निकट भविष्य में पंचायत चुनाव भी होने हैं।

➡️ देखें Video: नंगल में DSP कुलबीर सिंह संधू ने की Press Confrence. जाने कितनी चोरियां व वारदातों का हुआ खुलासा।

पंजाब ने चंडीगढ़ प्रशासन को प्रतिनियुक्ति के लिए दो पैनल भेजे हैं। इनमें पंजाब के कार्मिक विभाग ने नगर निगम कमिश्नर के पद के लिए गिरीश दयालन, रामवीर और अमित कुमार के नाम भेजे हैं।

इसी तरह चंडीगढ़ में वित्त सचिव के पद के लिए आईएएस अधिकारी बसंत कुमार, डी लाकड़ा और दलजीत सिंह मांगट के नाम भेजे गए हैं।