चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(CM’s Warning Works: Punjab Tehsildar Returns to Duty)पंजाब सरकार की कड़ी चेतावनी के बाद प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दो टूक चेतावनी के बाद मोगा के तहसीलदार लखविंदर सिंह ने हड़ताल खत्म कर अपनी ड्यूटी फिर से संभाल ली है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कोई समझौता नहीं होगा और जनता की सेवाओं में रुकावट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
खरड़ तहसील परिसर के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सरकारी कामकाज रोकने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जरूरत पड़ने पर अन्य अधिकारियों, नायब तहसीलदारों और यहां तक कि स्कूल प्रिंसिपलों और हेडमास्टर्स को भी रजिस्ट्री करने का अधिकार दिया जाएगा।
🟨🟨🟨 नंगल में आप और कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग – पत्रकारों के सवालों में उलझे कांग्रेसी पार्षद पम्मा !
सरकार के इस कड़े रुख से अन्य हड़ताली अधिकारियों पर भी दबाव बढ़ गया है और प्रशासनिक अमले में खलबली मची हुई है। पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि ब्लैकमेल की राजनीति नहीं चलेगी, और जो अधिकारी सामूहिक छुट्टी के बहाने काम रोकने की कोशिश करेंगे, उन्हें स्थायी छुट्टी दे दी जाएगी।