चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Congress Cracks Down: Notices Issued to 65 Leaders)पंजाब यूथ कांग्रेस में संगठनात्मक अनुशासन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। पार्टी की पहली प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में गैरहाजिर रहने वाले 65 विधानसभा क्षेत्रीय अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के बाद, यूथ कांग्रेस में गिरावट का दौर तेज हो गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, चुनाव जीतने के बाद कई युवा नेता संगठन से दूर हो गए हैं और पार्टी कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानू चिब की अध्यक्षता में 20 फरवरी को चंडीगढ़ में हुई बैठक में पंजाब के 117 में से 65 विधानसभा क्षेत्रीय अध्यक्ष शामिल नहीं हुए। इस अनुशासनहीनता को देखते हुए पंजाब यूथ कांग्रेस ने सख्त रुख अपनाया है। पंजाब यूथ कांग्रेस प्रभारी ऋषेंद्र सिंह महार ने सभी अनुपस्थित अध्यक्षों को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।
🟨🏹 नंगल पुलिस ने काबू किया ट्रेवल एजेंट व स्नैचर हुए बड़े खुलासे।
अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। इससे पहले भी कई बार ऐसे नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बार मामला सीधे ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष से जुड़ा हुआ है, इसलिए देखना होगा कि क्या यह नोटिस ठंडे बस्ते में चला जाएगा या संगठन में बदलाव देखने को मिलेगा।