नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Punjab Congress Leaders Speak Out Before Bhupesh Baghel, Raise Major Demands)नई दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल की अगुवाई में हुई मैराथन बैठक में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि नेता अपनी ही सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बैठक में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने अपनी अनसुनी होने और आगामी चुनावों में पार्टी की कमजोर स्थिति को लेकर चिंता जताई। नेताओं ने मांग की कि पार्टी नेताओं को पूरी आज़ादी दी जाए और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए अभी से मजबूत रणनीति बनाई जाए।
पंजाबियों ने हिमाचल में आकर की मार पिटाई, बन गया विवाद।
गुटबाजी पर भूपेश बघेल की चिंता
भूपेश बघेल ने स्वीकार किया कि इस समय पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी है, जो पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो 2027 का चुनावी मिशन फेल हो सकता है।
🟨🟨🟨 फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर ED की कार्रवाई, सरपंच भी जांच के घेरे में
18 मार्च को विशेष बैठक, अप्रैल में लगातार बैठकों का दौर
बघेल ने 18 मार्च को विधायकों की विशेष बैठक बुलाने की घोषणा की, जहां चुनावी अभियान और भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। अप्रैल में भी लगातार बैठकें होंगी, जिनमें हर नेता को विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी नेता आपसी बयानबाजी न करे और अपनी बात सिर्फ पार्टी मंच पर रखे। पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच अब देखना होगा कि बघेल की यह पहल कितना असर दिखाती है